WC Final 2023: वर्ल्ड कप फाइनल को ऐतिहासिक बनाएगी एयरफोर्स, सूर्य किरण दिखाएगा हवा में रोमांचक करतब

नेशनल डेस्क: भारतीय वायुसेना की ‘सूर्य किरण एरोबेटिक टीम’ (Surya Kiran Aerobatic Team) 19 नवंबर को यहां खेले जाने वाले क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मैच (world cup final match) से पहले ‘एयर शो’ (Air Show) पेश करेगी। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।   रक्षा विभाग के गुजरात के जनसंपर्क अधिकारी (PRO).

नेशनल डेस्क: भारतीय वायुसेना की ‘सूर्य किरण एरोबेटिक टीम’ (Surya Kiran Aerobatic Team) 19 नवंबर को यहां खेले जाने वाले क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मैच (world cup final match) से पहले ‘एयर शो’ (Air Show) पेश करेगी। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

 

रक्षा विभाग के गुजरात के जनसंपर्क अधिकारी (PRO) ने बताया कि सूर्य किरण एरोबेटिक (हवाई जहाज की कलाबाजी) टीम मोटेरा इलाके के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले फाइनल ये पहले 10 मिनट तक अपने करतब से लोगों को रोमांचित करेगी।

 

PRO ने एक बयान में कहा कि एयर शो का अभ्यास शुक्रवार और शनिवार को होगा। भारत बुधवार को न्यूजीलैंड को हराकर पहले ही वनडे विश्व कप फाइनल में पहुंच चुका है। भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम में आमतौर पर नौ विमान शामिल होते हैं और इसने देश भर में कई एयर शो किए हैं।

- विज्ञापन -

Latest News