अजय राय ने किया ऐलान, अमेठी से ही चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी

उत्तर प्रदेशः उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय राय ने राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने का ऐलान किया। अजय राय शुक्रवार को अपने गृह जनपद वाराणसी पहुंचे। जहां अजय राय के स्वागत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तांता लगा रहा। वहीं, मीडिया से रूबरू.

उत्तर प्रदेशः उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय राय ने राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने का ऐलान किया। अजय राय शुक्रवार को अपने गृह जनपद वाराणसी पहुंचे। जहां अजय राय के स्वागत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तांता लगा रहा। वहीं, मीडिया से रूबरू होते हुए राय ने कहा कि राहुल गांधी अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि प्रियंका गांधी चाहें तो वाराणसी से चुनाव लड़ सकती हैं।

इसके बाद उन्होंने कहा कि 2024 को लेकर सभी दल तैयारी में जुटे हुए हैं। वहीं, राय ने स्मृति ईरानी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि कमल का बटन दबाइए सस्ती चीनी मिलेगी, क्या वो दिलवा पाईं। इसके बाद उन्होंने कहा कि इस प्रदेश में सबसे बड़ा मुद्दा महंगाई, बेरोजगारी का है। प्रदेश में बेरोजगारी होने आज युवा सड़कों पर घुमने को मजबूर है।

- विज्ञापन -

Latest News