जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार शाम यहां ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024’ की तैयारियों का जायजा लिया।
शर्मा जयपुर के सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जिबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) का दौरा कर 9 से 11 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इस समिट की तैयारियां को देखा। उन्होंने अधिकारियों को समिट के आयोजन से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने तथा अतिथियों के लिए सर्वोत्तम सुविधाएं सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।