Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अब होगा बड़ा हमला: दो मिलियन निवासियों का भोजन, पानी और बिजली बंद… इसके बाद नेतन्याहू ने दे दी इतनी कड़ी चेतावनी की…

इंटरनेशनल डेस्क: हमास का हमला, पैमाने और दायरे में अभूतपूर्व, इज़राइल द्वारा 50 वर्षों में अनुभव किया गया सबसे घातक हमला है। इज़राइल रक्षा बलों के अनुसार, 900 से अधिक इज़राइली मारे गए हैं। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि गाजा और वेस्ट बैंक में कम से कम 687 लोग मारे गए हैं। हमास द्वारा 100 से अधिक इजरायली नागरिकों, सैनिकों और विदेशी नागरिकों को भी बंधक बना लिया गया है, जिसके बाद इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने घोषणा की कि उनका देश युद्ध में है। इज़राइल का कहना है कि वह बंधकों को छुड़ाने के लिए काम कर रहा है और लगभग 48 घंटों की लड़ाई के बाद उसने गाजा के बाहर के इलाकों पर फिर से नियंत्रण हासिल कर लिया है। इज़राइल रक्षा बलों ने कहा कि उसने गाजा पर हवाई हमलों में 1,000 से अधिक दुश्मन ठिकानों को निशाना बनाया।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि IDF ने इतनी जल्दी इतने सारे रिजर्व सैनिक कभी नहीं जुटाए। एक रिपोर्ट के अनुसार, 1973 के योम किप्पुर युद्ध के बाद यह सबसे बड़ी लामबंदी है, जब इजराइल ने 400,000 रिजर्व सैनिकों को बुलाया था।

ऐसी कीमत वसूलेंगे कि पीढ़ियां याद रखेंगीः नेतन्याहू
दूसरी तरफ, जंग के बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास ने हम पर हमला करके सबसे बड़ी गलती की है। हम इसकी ऐसी कीमत वसूलेंगे, जिसे हमास और इजराइल के बाकी दुश्मनों की पीढ़ियां दशकों तक याद रखेंगी।

इजराइल की जवाबी कार्रवाई के बीच संयुक्त राष्ट्र ने जताई चिंता
जिनेवाः संयुक्त राष्ट्र ने हमास के हमलों के बाद इजराइल की जवाबी कार्रवाई के मद्देनजर फलस्तीनी इलाकों में आम नागरिकों और मानवीय आवश्यकताओं को लेकर चिंता व्यक्त की है। हमास ने इजराइल पर शनिवार को अप्रत्याशित हमला किया, जिसके जवाब में इजराइल ने गाजा पट्टी पर भीषण हमला किया है और इसकी ‘पूर्ण घेराबंदी’ कर दी है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने इजराइल और गाजा में आम नागरिकों पर ध्यान केंद्रित किए जाने का आह्वान किया और हमलों में लोगों की मौत होने की घटनाओं एवं हमास द्वारा आम नागरिकों को बंधक बनाए जाने की निंदा की। उन्होंने और कई निर्दोष लोगों की जान जाने की आशंका जताई।

ये भी पढ़ें : क्या रूस और यूक्रेन की जंग से भी इजरायल हमास यु्द्ध होगा भयानक?

Exit mobile version