क्या रूस और यूक्रेन की जंग से भी इजरायल हमास यु्द्ध होगा भयानक?

इजराइली सेना ने गाजा पट्टी पर हमले तेज किए, हमास आतंकियों की तलाश में दक्षिण की तरफ बढ़ी यरूशलमः हमास की ‘सैन्य और शासन क्षमता’ को नष्ट करने के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ऐलान के बीच इजराइल की सेना ने सोमवार को गाजा पट्टी पर हवाई हमले तेज कर दिए और सीमा पर लगी बाड़.

इजराइली सेना ने गाजा पट्टी पर हमले तेज किए, हमास आतंकियों की तलाश में दक्षिण की तरफ बढ़ी

यरूशलमः हमास की ‘सैन्य और शासन क्षमता’ को नष्ट करने के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ऐलान के बीच इजराइल की सेना ने सोमवार को गाजा पट्टी पर हवाई हमले तेज कर दिए और सीमा पर लगी बाड़ के जरिए सेंध लगाने की आशंकाओं को टालने के लिए वहां टैंक तैनात करते हुए हमास आतंकवादियों की तलाश में अपने जवानों को दक्षिण की तरफ रवाना कर दिया। इजराइल सरकार ने रविवार को हमास के खिलाफ युद्ध की औपचारिक घोषणा करते हुए आतंकवादी समूह के अप्रत्याशित हमलों का बदला लेने के लिए ‘अहम सैन्य कदम’ उठाने को मंजूरी दी। वहीं, हमास के आतंकवादियों ने भी इजराइल पर रॉकेट दागना जारी रखा है, जिससे यरूशलम से लेकर तेल अवीव तक हवाई हमलों के प्रति अलर्ट करने वाले सायरन बज रहे हैं। इजराइल और हमास के बीच ताजा संघर्ष में दोनों पक्षों के मृतकों की संख्या 1,200 के पार चली गई है और हजारों लोग घायल हुए हैं। इजराइल में लगभग 700 लोगों के, जबकि गाजा पट्टी में करीब 500 फलस्तीनियों के मारे जाने की खबर है।

फलस्तीनी आतंकवादी समूहों ने इजराइल के 130 लोगों को बंधक बनाने का दावा किया है। इस बीच, इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने गाजा की ‘पूर्ण घेराबंदी’ का आदेश देते हुए कहा है कि अधिकारी क्षेत्र में बिजली आपूíत ठप कर दें और वहां भोजन तथा ईंधन आपूíत रोक दें। वर्ष 2007 में हमास द्वारा प्रतिद्वंद्वी फलस्तीनी बलों से सत्ता छीनने के बाद से इजराइल और मिस्र ने गाजा पट्टी पर विभिन्न स्तर के प्रतिबंध लगाए हैं। इजराइली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने संवाददाताओं को बताया कि इजराइल का अपने सीमावर्ती समुदायों पर ‘नियंत्रण’ है। उन्होंने कहा कि सोमवार तड़के कुछ छिटपुट घटनाएं हुईं, लेकिन ‘इस स्तर पर समुदायों में कोई लड़ाई नहीं है’ और ‘क्षेत्र में अभी भी आतंकवादी हो सकते हैं।’

उधर, इजराइली टैंक और ड्रोन आतंकवादी घुसपैठ रोकने की कोशिशों के तहत सीमा बाड़ पर खुले स्थानों की रक्षा करते नजर आए। हगारी ने बताया कि 24 सीमावर्ती समुदायों में से 15 को क्षेत्र से निकाला जा चुका है और बाकियों को अगले 24 घंटों में वहां से निकाले जाने की उम्मीद है। इससे पहले, हमास के प्रवक्ता अब्देल-लतीफ अल-कानौआ ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को फोन पर बताया कि समूह के लड़ाकों ने गाजा के बाहर लड़ाई जारी रखी है और सोमवार सुबह कुछ और इजराइलियों को बंधक बना लिया है। अल-कानौआ ने कहा कि समूह का लक्षय़ इन बंधकों के बदले में इजराइल की हिरासत में मौजूद सभी फलस्तीनी कैदियों को आजाद कराना है।

इस बीच, इजराइल की सेना ने कहा कि उसने गाजा पट्टी में एक हजार से अधिक ठिकानों को निशाना बनाया, जिससे क्षेत्र के पूवरेत्तर हिस्से में मौजूद बेत हनून कस्बे का ज्यादातर भाग जमींदोज हो गया। हगारी ने कहा कि हमास बेत हनून कस्बे का इस्तेमाल इजराइल के खिलाफ हवाई हमलों को अंजाम देने के लिए कर रहा है। उन्होंने बताया कि रिजर्व में रखे गए तीन लाख से अधिक बलों को बुलाया गया है और इजराइल गाजा पट्टी में हमास का शासन समाप्त करके रहेगा। इजराइली सेना के एक प्रवक्ता जोनाथन कॉनरिकन ने एक वीडियो संदेश में कहा, ह्लहमारा काम यह सुनिश्चित करना है कि हमास के पास इजराइल को निशाना बनाने के लिए कोई सैन्य क्षमता नहीं बचे। इसके साथ ही हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हमास गाजी पट्टी पर शासन करने के लायक न रहे।

इजरायली रक्षा मंत्री ने गाजा की पूर्ण घेराबंदी का आदेश दिया
इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने सोमवार को गाजा पट्टी की ‘पूर्ण घेराबंदी‘ का आदेश दिया। इससे पहले इजरायली सुरक्षा बल (आईडीएफ) ने हमास आतंकवादी समूह के साथ संघर्ष के तीसरे दिन तटीय क्षेत्र के आसपास के सभी स्थानों पर फिर कब्जा करने का दावा किया था।

यह भी पढ़ें- इजरायल और फिलिस्तीन युद्ध की भयंकर तस्वीरें..अब तक इतने इजराइली नागरिकों की मौत

इज़रायली सेना ने गाजा के आसपास के सभी जगहों पर नियंत्रण हासिल कर लिया: आईडीएफ
इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) ने सोमवार को दावा किया कि उसने गाजा पट्टी पर सभी जगहों पर दोबारा नियंत्रण हासिल कर लिया है, हालांकि हमास के कुछ आतंकवादी अब भी सक्रिय हैं। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि इजरायली क्षेत्र के अंदर इजरायली बलों और हमास के बीच फिलहाल कोई लड़ाई नहीं चल रही है। लेकिन उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि सक्रिय फ़लिस्तीनी बंदूकधारियों के साथ छिटपुट झड़पें जारी हैं।

इजराइली खुफिया एजेंसियों से कहां हुई चूक, कैसे नहीं लगी हमास के इतने बड़े हमले की भनक
गाजा में फलस्तीनियों पर इजराइल की नजर हमेशा बनी रहती है। ड्रोन के जरिए आसमान से लगातार निगरानी रखी जाती है। अभेद्य दिखने वाली सीमा पर हमेशा सुरक्षा कैमरे और सैनिक तैनात रहते हैं। खुफिया एजेंसियां अपने संसाधनों और साइबर तकनीकों का इस्तेमाल करते हुए गोपनीय जानकारी हासिल करती रहती हैं। लेकिन चरमपंथी समूह हमास के अभूतपूर्व हमले को देखते हुए ऐसा लगता है कि इजराइल के ये सारे सुरक्षा इंतेजाम धरे के धरे रह गए। हमास के सैंकड़ों चरमपंथी सीमा को भेदकर इजराइल में घुस गए और फिर उन्होंने ताबड़तोड़ हमले किए, जिसमें सैंकड़ों लोगों की जान जाने के साथ ही क्षेत्र में संघर्ष के एक नए अध्याय की शुरुआत हो गई। इजराइल की खुफिया एजेंसियों की उपबल्धियों को लेकर उन्हें अजेय माना जाता रहा है। इन्हीं खुफिया एजेंसियों की मदद से इजराइल ने वेस्ट बैंक में रची गई कई साजिशों को नाकाम किया, दुबई में कथित तौर पर हमास के चरमपंथियों का खात्मा किया और ईरान में घुसकर ईरानी परमाणु वैज्ञनिकों पर हमला करके उन्हें मौत की नींद सुला दिया।

यह भी पढ़ें- नोएडा में पिटबुल ने इस पर कर दिया ऐसा हमला की…दहशत भरा वीडियो आया सामने

- विज्ञापन -

Latest News