President Gallantry Medals: 4 राष्ट्रपति वीरता पदक को लेकर केंद्र का बड़ा बदलाव, अब इस नाम से जाना जाएगा

नेशनल डेस्क: केंद्र सरकार ने चार मौजूदा राष्ट्रपति वीरता पदक को लेकर बड़ा बदलाव किया है। केंद्र ने इन चार पदकों को एक पदक में विलय कर दिया है। अब ये ‘वीरता के लिए राष्ट्रपति पदक’ नाम से जाना जाएगा। बता दें कि ये चार पदक पुलिस, अग्निशमन सेवा, होम गार्ड और नागरिक सुरक्षा और.

नेशनल डेस्क: केंद्र सरकार ने चार मौजूदा राष्ट्रपति वीरता पदक को लेकर बड़ा बदलाव किया है। केंद्र ने इन चार पदकों को एक पदक में विलय कर दिया है। अब ये ‘वीरता के लिए राष्ट्रपति पदक’ नाम से जाना जाएगा। बता दें कि ये चार पदक पुलिस, अग्निशमन सेवा, होम गार्ड और नागरिक सुरक्षा और सुधार सेवा के लिए दिया जाता है।

 

वहीं केंद्र का यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू होगा। विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (पीपीएम) पुलिस सेवा में उत्कृष्ट रिकॉर्ड के लिए प्रदान किया जाता है तथा सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक (पीएम) संसाधन और कर्तव्य के प्रति समर्पण आधारित मूल्यवान सेवा के लिए प्रदान किया जाता है।

- विज्ञापन -

Latest News