बिहार सरकार ने जारी की जातीय जनगणना रिपोर्ट, जानें सबसे ज्य़ादा किसकी है आबादी

पटना। बिहार में हुई जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट जारी हो गई है। सोमवार को मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने यह रिपोर्ट जारी की। बिहार की कुल आबादी 13 करोड़ से अधिक है। इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी जयंती के मौके पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जाति आधारित सर्वे की रिपोर्ट.

पटना। बिहार में हुई जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट जारी हो गई है। सोमवार को मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने यह रिपोर्ट जारी की। बिहार की कुल आबादी 13 करोड़ से अधिक है। इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी जयंती के मौके पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जाति आधारित सर्वे की रिपोर्ट जल्द सार्वजनिक कर दी जाएगी। नीतीश सरकार की तरफ से विकास आयुक्त विवेक सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। वह मुख्य सचिव के प्रभार में हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में सवर्णों की तादाद 15.52 फीसदी, भूमिहार की आबादी 2.86 फीसदी, ब्रहाणों की आबादी 3.66 फीसदी, कुर्मी की जनसंख्या 2.87 फीसदी, मुसहर की आबादी 3 फीसदी, यादवों की आबादी 14 फीसदी और राजपूत की आबादी 3.45 फीसदी है।

- विज्ञापन -

Latest News