आतंकियों का पनाहगार बना कनाडाः विदेश मंत्रालय

नई दिल्लीः भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने कनाडा में अपने राजनयिकों की सुरक्षा चिंताओं के बीच कनाडाई लोगों के लिए वीजा सर्विस को निलंबित करने की पुष्टि की है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत और कनाडा के बीच राजनयिक विवाद गहराता जा रहा है। इसके.

नई दिल्लीः भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने कनाडा में अपने राजनयिकों की सुरक्षा चिंताओं के बीच कनाडाई लोगों के लिए वीजा सर्विस को निलंबित करने की पुष्टि की है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत और कनाडा के बीच राजनयिक विवाद गहराता जा रहा है। इसके बाद उन्होंने कहा कि आतंकियों का पनाहगार बना है कनाडा। विदेश मंत्रालय ने कनाडा पर राजनीति से प्रेरित होकर बयान देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर से संबंधित कोई भी सबूत हमारे साथ साझा नहीं की गई है। कनाडा द्वारा लगाए गए आरोप राजनीति से प्रेरित हैं।

 

- विज्ञापन -

Latest News