विज्ञापन

दोस्त से 1.25 करोड़ रुपए की ठगी किए जाने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज

सिरसा: शहर के सुरखाब चौक नंदनवाटिका निवासी व्यक्ति से 1.25 करोड़ रुपए की ठगी किए जाने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। जिन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, उनमें हरदयाल अमरपुरा थेड़ी, हनुमानगढ़ टाउन राजस्थान व अभिनय राठौर निवासी गांव बाजेकां शामिल हैं।.

- विज्ञापन -

सिरसा: शहर के सुरखाब चौक नंदनवाटिका निवासी व्यक्ति से 1.25 करोड़ रुपए की ठगी किए जाने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। जिन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, उनमें हरदयाल अमरपुरा थेड़ी, हनुमानगढ़ टाउन राजस्थान व अभिनय राठौर निवासी गांव बाजेकां शामिल हैं। पुलिस को दिए बयानों में नरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि उसके हरदियाल सिंह शेखावत के साथ दोस्ताना रिश्ते थे, जिनके चलते हरदियाल सिंह शेखावत ने प्रार्थी से अपने दामाद अभिनय राठौर के लिए पैसों की जरूरत होने के कारण अगस्त 2021 में 1 करोड़ रूपए की मांग की। उसने दोस्ताना रिश्तों को ध्यान में रखते हुए हरदियाल सिंह शेखावत के कहने पर अभिनय राठौड़ के खाते में 69.80 लाख की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए।

इसके बाद 30.20 लाख रूपए की राशि और ट्रांसफर कर दी। आरोपियों ने यह राशि प्रार्थी से छह माह के लिए ली थी, किन्तु नवंबर 2021 में आरोपियों ने प्रार्थी से 25 लाख रूपये की अतिरिक्त मांग की, जोकि दोस्ताना ताल्लुकात ध्यान में रखते हुए उसने हरदियाल सिंह शेखावत के कहने पर अपने बैंक खाते से 25 लाख रुपए अभिनय राठौर के खाते में 20 नवंबर 2021 को ट्रांसफर कर दिए। इस प्रकार प्रार्थी ने आरोपियों को कुल 1.25 क रोड़ रुपए उधार दिए। 6 माह के अंदर अभिनय ने राशि वापस अदा करने का वचन दिया था। उसने तय समय के बाद पैसे की मांग की तो आरोपियों ने राशि का प्रबंध न होने का हवाला दिया।

इसी प्रकार एक साल का समय बीत गया, लेकिन उसकी राशि नहीं लौटाई गई। इसके बाद आरोपी अभिनय ने कहा कि उसकी बाजेकां के निकट जमीन है, वो आपके नाम करवा देता हूं। भूमि बाबत भाईचारे में मौजिज व्यक्ति ठाकुर पूर्ण सिंह के सामने लिखित करवा ली। आरोपी ने न तो उसे इकरारनामा दिया और न ही राशि वापस लौटाई। जब उसने भूमि की जांच करवाई तो पता चला कि उक्त जमीन को वह किसी और को पहले ही बेच चुका था। पैसे वापस मांगे जाने पर आरोपी ने कहा कि उसे तो ठगी करनी थी। अगर पैसे वापस देने संबंधी किसी से शिकायत की तो जान से जाओगे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू की है।

- विज्ञापन -

Latest News