BJP सरकार के निर्देश पर लालू को परेशान कर रही CBI: नीतीश कुमार

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार के निर्देश पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद को ‘‘परेशान’’ कर रहा है। कुमार ने यहां संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए यह टिप्पणी की।.

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार के निर्देश पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद को ‘‘परेशान’’ कर रहा है। कुमार ने यहां संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए यह टिप्पणी की। संवाददाताओं ने चारा घोटाले से जुड़े मामलों में राजद अध्यक्ष की जमानत रद्द करने का अनुरोध करने के लिए सीबीआई द्वारा उच्चतम न्यायालय का रुख किए जाने पर कुमार की राय पूछी थी।

जनता दल (यूनाइटेड) के नेता ने कहा, ‘‘सीबीआई उन्हें भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के निर्देश पर परेशान कर रही है। यह सच्चाई है कि केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार विपक्षी दलों के नेताओं को परेशान करने के लिए विभिन्न केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।’’ सीबीआई ने कथित चारा घोटाले से जुड़े मामलों में राजद प्रमुख की जमानत रद्द करने का अनुरोध करते हुए हाल में उच्चतम न्यायालय का रुख किया है। न्यायालय सीबीआई द्वारा दायर याचिकाओं पर 25 अगस्त को सुनवाई करेगा।

राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में कुलपतियों (वीसी) की नियुक्ति को लेकर बिहार सरकार और राजभवन के बीच कथित मतभेद पर कुमार ने कहा, ‘‘ऐसा कुछ भी नहीं है… हम राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए एकजुट होकर काम कर रहे हैं।’’

- विज्ञापन -

Latest News