छत्तीसगढ़ : नक्सली हमले में CRPF के 3 जवान शहीद, 14 अन्य घायल

छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिलों की सीमा पर मंगलवार को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान 2 कोबरा कमांडो

सवेरा न्यूज,रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिलों की सीमा पर मंगलवार को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान 2 कोबरा कमांडो समेत सीआरपीएफ के कम से कम 3 जवान शहीद हो गए और 14 अन्य घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 3 शहीद जवानों में 2 कोबरा की 201वीं बटालियन के और एक सीआरपीएफ की 150वीं बटालियन का है। सीआरपीएफ की ‘कमांडो बटालियन फॉर रिजॉल्यूट एक्शन’ (कोबरा) जंगल में युद्ध अभियान चलाने वाली इकाई है। पुलिस महानिदेशक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी. ने बताया कि यह घटना बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा पर स्थित टेकलगुडेम गांव के समीप उस वक्त हुई, जब सुरक्षा कर्मियों का एक संयुक्त दल तलाश अभियान चला रहा था।

उन्होंने बताया कि सोमवार को राजधानी रायपुर से करीब 450 किलोमीटर दूर अंतर-जिला सीमा पर माओवादियों का गढ़ माने जाने वाले टेकलगुडेम में सुरक्षा कर्मियों का एक नया शिविर स्थापित किया गया था। विशेष कार्य बल, जिला रिजर्व बल और कोबरा के कर्मी जुनागुड़ा-अलीगुड़ा गांवों के समीप तलाश अभियान चला रहे थे तभी नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। नक्सलियों को जब पता चला कि सुरक्षा कर्मी उन्हें घेर रहे हैं तो वे घटनास्थल से फरार हो गए।

- विज्ञापन -

Latest News