बाल अधिकार आयोग ने यू-ट्यूब को भेजा नोटिस

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने माता - पुत्र को लेकर अश्लील तथा आपत्तिजनक विषयवस्तु और वीडियो के प्रदर्शन के लिए सोशल मीडिया वेबसाइट यू- ट्यूब को नोटिस जारी किया है

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने माता – पुत्र को लेकर अश्लील तथा आपत्तिजनक विषयवस्तु और वीडियो के प्रदर्शन के लिए सोशल मीडिया वेबसाइट यू- ट्यूब को नोटिस जारी किया है और 15 जनवरी तक जवाब देने का कहा है।

एनसीपीसीआर के प्रमुख प्रियंक कानूनगो ने बुधवार को भारत में यू-ट्यूब की ‘सरकारी मामले एवं जन नीति विभाग की प्रमुख’ मीरा चट्ट को एक नोटिस जारी किया और उन्हें 15 जनवरी तक कार्यालय में व्यक्तिगत रुप से पेश होने को कहा।

नोटिस के अनुसार सुश्री चट्ट को से यू ट्यूब पर माता -पुत्र से संबंधित सभी विषयवस्तुओं की और चैनल की सूची प्रस्तुत करने को कहा गया है। बाल अधिकार आयोग ने यू ट्यूब पर चल रहे उन वीडियो पर संज्ञान लिया है जिनमें नाबालिग बच्चों को दिखाया गया है। आयोग ने इन अश्लील वीडियो के बच्चों पर पड़ने वाले असर के प्रति चिंता जताई है।

- विज्ञापन -

Latest News