‘बच्चों को खांसी या सांस की बीमारी तो रखें कड़ी नजर’, सरकार का राज्यों को अलर्ट…चीन में बढ़े रहे निमोनिया का मामले

नेशनल डेस्क: चीन में बच्चों में रहस्यमी निमोनिया फैलने के बाद भारत सरकार भी इस बीमारी पर नजर बनाए हुए हैं। अगर बच्चों को खांसी, सांस संबंधी या बुखार और जुकाम आदि के लक्षण नजर आ रहे हैं तो राज्यों को संबंधी बीमारियों जैसे इन्फ्लूएंजा सरीखी बीमारी (ILI) और गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी (SARI) के.

नेशनल डेस्क: चीन में बच्चों में रहस्यमी निमोनिया फैलने के बाद भारत सरकार भी इस बीमारी पर नजर बनाए हुए हैं। अगर बच्चों को खांसी, सांस संबंधी या बुखार और जुकाम आदि के लक्षण नजर आ रहे हैं तो राज्यों को संबंधी बीमारियों जैसे इन्फ्लूएंजा सरीखी बीमारी (ILI) और गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी (SARI) के सभी मामलों की रिपोर्ट करनी होगी। मामले से परिचित लोगों के मुताबिक, बीमारी पैदा करने वाले सूक्ष्म जीव की जांच के लिए नमूनों को उन्नत क्षेत्रीय प्रयोगशालाओं में भेजा जाएगा।

 

एक रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि “यह पूरी तरह एहतियात के तौर पर किया जा रहा है, अभी तक कोई रेड फ्लैग या गंभीरता नहीं देखी गई है लेकिन निगरानी बढ़ाना महत्वपूर्ण है।

 

बता दें कि कुछ दिन पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश जारी किए थे कि अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों पर नजर रखी जाए, जिनको सांस संबंधी दिक्कत या खांसी आदि हो। हालांकि भारत में अभी ऐसा कोई मामला नहीं आया है लेकिन सरकार कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है।

- विज्ञापन -

Latest News