हिमाचल में मौसम साफ, पैराग्लाइडिंग का लुफ्त उठा रहे Tourist

मनाली (सृष्टि शर्मा): हिमाचल में फिर इन दिनों पर्यटन कारोबार फल फूलने लगा है। हिमाचल में मौसम साफ होने के बाद से पर्यटन पैरागलिडिंग करने का लुफ्त उठा रहे है। इन दिनों पर्यटकों में साहसिक गतिविधियों के लिए चाव देखने को मिल रहा है। जिससे कुल्लु-मनाली में भी स्थानीय युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर.

मनाली (सृष्टि शर्मा): हिमाचल में फिर इन दिनों पर्यटन कारोबार फल फूलने लगा है। हिमाचल में मौसम साफ होने के बाद से पर्यटन पैरागलिडिंग करने का लुफ्त उठा रहे है। इन दिनों पर्यटकों में साहसिक गतिविधियों के लिए चाव देखने को मिल रहा है। जिससे कुल्लु-मनाली में भी स्थानीय युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर बढ़े है।

वही पर्यटन व्यवसायी और स्थानीय निवासी कनव का कहना है कि प्रदेश में साहसिक गतिविधियों के प्रति पर्यटको का रुझान बढ़ रहा है। जिसके चलते यहाँ पर पैराग्लाइडिंग से युवाओं को भी रोज़गार उपलब्ध हुआ है। हालांकि उन्हें उम्मीद है कि सरकार द्वारा अगर इस और और ध्यान दिया जाएगा तो प्रदेश भर में साहसिक खेलों को अधिक बढ़ावा मिलेगा।

राजस्थान से मनाली घूमने आए प्रयटकों ने बताया कि कुल्लु-मनाली आकर उन्होंने पैराग्लाइडिंग करने का मज़ा लिया और पैराग्लाइडिंग करने का उनका अनुभव बेहद ही खास रहा।

- विज्ञापन -

Latest News