Congress ने ‘दान’ जुटाने के लिए कुर्सियों पर लगाए QR Code

नई दिल्ली: कांग्रेस अपनी स्थापना के 138 साल पूरा होने पर लोगों से ‘देश के लिए दान’ देने का अभियान शुरु किया है और इस मौके पर नागपुर में आयोजित रैली में हर कुर्सी के पीछे बार कोड का स्टीकर लगाया है ताकि कार्यकर्ता आसानी से दान दे सकें। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा पूर्व.

नई दिल्ली: कांग्रेस अपनी स्थापना के 138 साल पूरा होने पर लोगों से ‘देश के लिए दान’ देने का अभियान शुरु किया है और इस मौके पर नागपुर में आयोजित रैली में हर कुर्सी के पीछे बार कोड का स्टीकर लगाया है ताकि कार्यकर्ता आसानी से दान दे सकें। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पहले ही ‘देश के लिए दान दें’ अभियान की शुरुआत कर चुके हैं जिसके तहत दानदाताओं से पार्टी के लिए 138 रुपए, 1338 रुपए, 13800 रुपए और इसी तरह के अंकों में इससे अधिक राशि दान देने की मांग की गई है।

- विज्ञापन -

Latest News