कहीं आप के भी फोन में तो नहीं है Dating app… नहीं तो ब्रिटेन से एमबीए कर लौटी सुरभि बना लेगी चोरी का शिकार

Gurugram : डेटिंग ऐप के जरिये युवाओं को अपने प्यार में फंसा कर उनसे लूटपाट करने का मामला सामने आया है। यह मामला ब्रिटेन के एक संस्थान से एमबीए कर लौटी महिला सुरभि गुप्ता जो डेटिंग ऐप के जरिये युवाओं से दोस्ती कर उन्हें शराब में नशीला पदार्थ देकर लूटपाट करती थी। लूटपाट करने वाली.

Gurugram : डेटिंग ऐप के जरिये युवाओं को अपने प्यार में फंसा कर उनसे लूटपाट करने का मामला सामने आया है। यह मामला ब्रिटेन के एक संस्थान से एमबीए कर लौटी महिला सुरभि गुप्ता जो डेटिंग ऐप के जरिये युवाओं से दोस्ती कर उन्हें शराब में नशीला पदार्थ देकर लूटपाट करती थी। लूटपाट करने वाली जालसाज हसीना को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी महिला ने पिछले दो महीने में ही दिल्ली एनसीआर में कई वारदातों को अंजाम दिया है। इसके बाद पुलिस ने वारदात में शामिल उसके दो साथियों को भी काबू कर सलाखों के पिछे भेज दिया है।

जानें ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक 10 अक्तूबर को सेक्टर-29 डीएलएफ थाना पुलिस को एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि साक्षी उर्फ पायल नामक युवती ने उससे डेटिंग ऐप के जरिए दोस्ती की थी। युवती उससे मिलने के लिए गुरुयाम आई थी। वह उसे अपने घर ले गया। युवती ने शराब पीने के दौरान उससे बर्फ लाने के लिए कहा। जब वह बर्फ लेने रसोई में गया तो उसने शराब में नशीला पदार्थ मिला दिया। इसके बाद वह बेहोश हो गया। दो दिन बाद जब उसे होश आया तो उसने देखा कि उसके पास मौजूद नगदी, सोने की चेन, एटीएम कार्ड सहित मोबाइल और अन्य सामान गायब था। पुलिस ने शिकायत के आधार पर सेक्टर-29 थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जांच के दौरान आरोपी युवती को पकड़कर मामले का पर्दाफाश कर दिया।

- विज्ञापन -

Latest News