रक्षा मंत्री Rajnath ने एनसीसी की चार इकाई बढाने को दी मंजूरी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर और लद्दाख में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की चार अतिरिक्त इकाईयों के गठन से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

नयी दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर और लद्दाख में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की चार अतिरिक्त इकाईयों के गठन से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। प्रस्ताव में उधमपुर, कुपवाड़ा और करगिल में सेना की एक-एक मिश्रित इकाई (छात्र एवं छात्रा) और उधमपुर में वायु सेना की एक इकाई के गठन की बात कही गयी है।

इसके परिणामस्वरूप जम्मू कश्मीर और लद्दाख में कैडेटों की संख्या 12 हजार 860 बढ जायेगी । अभी एनसीसी की कुल 10 इकाईयां हैं। एनसीसी कैडेटों की संख्या बढने से जम्मू कश्मीर और लद्दाख के युवाओं का मनोबल बढेगा और वे राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे सकेंगे।

- विज्ञापन -

Latest News