विज्ञापन

दिल्ली की हवा अब भी ‘गंभीर’, जहरीली धुंध में सांस लेना हुआ दूभर!..आर्टिफिशियल बारिश करवाएगी सरकार

नेशनल डेस्क: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से हाल और बदतर होते जा रहे हैं। दिल्ली में तमाम पाबंदियों के बावजूद हवा में सुधार नहीं हो पा रहा है। दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गुरुवार सुबह ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, शहर का समग्र AQI सुबह 6 बजे.

- विज्ञापन -

नेशनल डेस्क: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से हाल और बदतर होते जा रहे हैं। दिल्ली में तमाम पाबंदियों के बावजूद हवा में सुधार नहीं हो पा रहा है। दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गुरुवार सुबह ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, शहर का समग्र AQI सुबह 6 बजे 421 दर्ज किया गया।

 

गुरुवार सुबह साउथ और वेस्ट दिल्ली इलाके सबसे ज्यादा प्रदूषित हैं। सुबह 7 बजे (केंद्रीय सचिवालय स्टेशन और तीन मूर्ति के पास धुंध की मोटी परत छाई हुई थी और कुछ भी साफ-साफ दिखाई नहीं दे रहा है, ये हाल इन दिनों पूरी दिल्ली का है। इसी बीच दिल्ली सरकार ने राजधानी में आर्टिफिशियल बारिश कराने पर विचार कर रही है।

 

20-21 नवंबर के आसपास कराई जाएगी बारिश

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि 20-21 नवंबर के आसपास दिल्ली में आर्टिफिशियल बारिश कराई जा सकती है और इसके लिए IIT कानपुर से विस्तृत योजना बनाने के लिए कहा है। गोपाल राय ने IIT कानपुर के विशेषज्ञों के साथ बैठक के बाद बुधवार को कहा कि अभी वायु प्रदूषण का स्तर लगातार ठहराव में है।

 

तापमान लगातार गिर रहा है और हवा की गति बहुत कम है। इसी के मद्देनजर दिल्ली सरकार सभी संभावनाओं पर विचार कर रही है। बता दें कि सरकार दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए काफी कोशिशें कर रही है लेकिन अभी तक हवा में किसी तरह का कोई सुधार नहीं आया है।

- विज्ञापन -

Latest News