डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला की जंतर मंतर पर बैठे खिलाड़ियों को नहसियत, धरने को राजनीतिक मंच न बनाए

रोहतक : हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जंतर मंतर पर बैठे खिलाड़ियों को नहसियत देते हुए कहा कि इस धरने को राजनीतिक मंच न बनाए। पहले खिलाड़ियों की मांग थी कमेटी बनाने की सरकार ने कमेटी गठित की, उसके बाद एफआईआर दर्ज की मांग की पुलिस ने दो FIR दर्ज की। उन्होंने कहा.

रोहतक : हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जंतर मंतर पर बैठे खिलाड़ियों को नहसियत देते हुए कहा कि इस धरने को राजनीतिक मंच न बनाए। पहले खिलाड़ियों की मांग थी कमेटी बनाने की सरकार ने कमेटी गठित की, उसके बाद एफआईआर दर्ज की मांग की पुलिस ने दो FIR दर्ज की। उन्होंने कहा जांच करना पुलिस का काम सरकार का नहीं। अगर कोई सबूत है और जांच में दोषी पाया जाता है तो मेरी ही नहीं हर व्यक्ति की मांग है कि उसे सजा मिले। मगर किसी निर्दोष को सजा मिले यह हमारा संविधान भी इजाजत नहीं देता।

वहीं दुष्यंत चौटाला ने विपक्षी नेताओं को गठबंधन टूटने के बारे में जवाब देते हुए कहा कि, जब गठबंधन टूटेगा तब टूटेगा मगर आज के समय में नहीं। हमारा आज गठबंधन मजबूत है दोनों मिल कर सरकार चला रहे है। दुष्यंत चौटाला अपने 5000 रुपए बुढ़ापा पेंशन के वायदे को लेकर और सीएम द्वारा 2750 रुपए किए जाने के बयान को लेकर स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने कहा, हमारी गठबंधन की सरकार में समय अनुसार बुढ़ापा पेंशन में बढ़ोतरी होती रहती है ,आज 2750 रुपए की गई है।

कर्नाटक के चुनाव के बाद एक्जिट पोल के नतीजों को लेकर कहा कि एक्जिट पोल के नतीजे सही नहीं होते। एक्जिट पोल में तो हमारी एक सीट भी नहीं दिखाई दी थी। मैं 13 मई के नतीजे आने के बाद कुछ बोलूंगा।

- विज्ञापन -

Latest News