बेंगलुरुः कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने शुक्रवार को कहा कि बेंगलुरु के 15 स्कूलों में बम की धमकी मिली, लेकिन चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। डीके शिवकुमार ने धमकी मिले स्कूलों में से एक नीव अकादमी का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा, कि ’पुलिस बेंगलुरु शहर के 15 स्कूलों को भेजे गए बम की धमकी वाले ईमेल की जांच कर रही है, और हमें 24 घंटे से भी कम समय में दोषियों को पकड़ने का भरोसा है।‘
बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त पहले ही बता चुके हैं कि बम की धमकी फर्जी निकली। डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि पुलिस कोई जोखिम नहीं उठा रही है और बम निरोधक दस्ते सभी स्कूलों के परिसरों की तलाशी ले रहे हैं, जहां बम की धमकियां मिली। हालांकि, माता-पिता को चिंता करने की जरूरत नहीं है।
साइबर अपराध पुलिस एक्टिव व सतर्क है और इसलिए वे इन बम धमकियों को तुरंत ट्रैक करने और आवश्यक कार्रवाई करने में सक्षम हैं। उन्होंने आश्वासन दिया, ’मैं पुलिस के साथ नियमित संपर्क में हूं और चिंता की कोई बात नहीं है।’ उन्होंने कहा, कि ‘बम की धमकियों को हल्के में नहीं लिया जा सकता और हर मामले में हर बार गहन जांच की जानी चाहिए।‘