दिल्ली में भारी गर्मी के बावजूद मतदाताओं में उत्साह, 54.31 प्रतिशत हुआ मतदान

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सातों संसदीय सीट पर लोकसभा चुनाव के छठे चरण में शनिवार को भारी गर्मी के बावजूद

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सातों संसदीय सीट पर लोकसभा चुनाव के छठे चरण में शनिवार को भारी गर्मी के बावजूद वोटरों में उत्साह रहा और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुए मतदान में 54.31 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मतदान के दौरान तेज धूप और गर्मी के बीच लोगों में भारी उत्साह देखा गया। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र-दिल्ली का मतदान का प्रतिशत 54.31 रहा। सबसे अधिक 58.30 प्रतिशत मतदान उत्तर-पूर्व दिल्ली में दर्ज किया गया जबकि नई दिल्ली में सबसे कम 51.05 प्रतिशत वोट डाले गए।


चांदनी चौक क्षेत्र में 53.27 प्रतिशत, पूर्वी दिल्ली में 54.37 प्रतिशत, उत्तर-पश्चिम दिल्ली में 53.81 प्रतिशत, दक्षिण दिल्ली में 52.83 प्रतिशत और पश्चिम दिल्ली में 54.90 प्रतिशत मत पड़ेे। दिल्ली की सभी सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से आरंभ हुआ। कई मतदान केंद्र पर मतदान शुरू होने से पहले लोगों ने लाइन लगा ली और वोट डाला। इनमें कई ऐसे लोग गर्मी बढ़ने से पहले मतदान करना चाहते थे और कुछ ऐसे थे, जिन्हें किसी काम पर जाना था, या कोई अन्य काम निपटाना था। हालांकि दिल्ली में मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई। सभी 700 प्रमुख बाजार और औद्योगिक क्षेत्र तथा संस्थान बंद रहे।


मतदान केंद्रों के भीतर मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध था, जिसके कारण कुछ लोग पुलिस कर्मियों से बहस करते भी दिखाई दिए तो कुछ मिन्नतें करते रहे कि उनका फोन कुछ देर के लिए रख लिया जाए। वरिष्ठ नागरिकों को घर पर मतदान कराने या वाहन उपलब्ध कराने को लेकर लोगों में असमंजस बना रहा। सामान्य तौर 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को वरिष्ठ की श्रेणी में रखा जाता है, लेकिन यह व्यवस्था केवल 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के लिए थी।

इसे लेकर भी लोग झुंझलाहट में दिखाई दिए। नई दिल्ली लोक सभा सीट पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुमरु, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और कई केंद्रीय मंत्रियों समेत अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने मतदान किया। इसी क्षेत्र में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी वोट डाले। दिल्ली के मुख्यमंत्री अर¨वद केजरीवाल ने भी अपने परिवार के साथ सिविल लाइन्स क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला।

- विज्ञापन -

Latest News