डीयू वीसी प्रो. योगेश सिंह ने किया नवनिर्वाचित डूसू पदाधिकारियों को सम्मानित

नई दिल्लीः नवनिर्वाचित डूसू पदाधिकारियों को सम्मानित करने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह की अध्यक्षता में वाइस-रीगल लॉज के काउंसिल हॉल में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान प्रो. योगेश सिंह ने नवनिर्वाचित डूसू पदाधिकारियों, अध्यक्ष तुषार डेढ़ा, सचिव अपराजिता और संयुक्त सचिव सचिन बैसला, को सम्मानित किया।.

नई दिल्लीः नवनिर्वाचित डूसू पदाधिकारियों को सम्मानित करने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह की अध्यक्षता में वाइस-रीगल लॉज के काउंसिल हॉल में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान प्रो. योगेश सिंह ने नवनिर्वाचित डूसू पदाधिकारियों, अध्यक्ष तुषार डेढ़ा, सचिव अपराजिता और संयुक्त सचिव सचिन बैसला, को सम्मानित किया। डूसू के नवनियुक्त उपाध्यक्ष अभि दहिया स्वास्थ्य कारणों से बैठक में भाग नहीं ले सके। कुलपति ने नवनिर्वाचित डूसू पदाधिकारियों को विद्यार्थियों की बेहतरी तथा विश्वविद्यालय की प्रगति में योगदान देने के लिए भी प्रेरित किया जिससे देश का विकास होगा।

तीनों पदाधिकारियों ने कुलपति के इस भाव पर प्रसन्नता व्यक्त की और विद्यार्थियों, विश्वविद्यालय और राष्ट्र की उन्नति के लिए काम करने का वादा किया। कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने बेहतरीन टीम वर्क के लिए चुनाव टीम सहित दिल्ली विश्वविद्यालय के संबंधित विभागों को बधाई दी। उन्होंने डूसू से संबंधित डीयू के सभी कॉलेजों में कानून व्यवस्था बनाए रखने और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में अपार सहयोग के लिए दिल्ली पुलिस का भी आभार व्यक्त किया। कुलपति ने ईवीएम की मरम्मत और प्रोग्रामिंग के लिए इलेक्ट्रॉनिक कमीशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) का भी आभार व्यक्त किया।

डूसू चुनाव के लिए नियुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. चन्द्रशेखर ने सबसे महत्वपूर्ण डूसू चुनावों के आयोजन की प्रक्रिया और शांतिपूर्ण व सफल समापन के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर डीन ऑफ कॉलेजेज प्रो. बलराम पाणी, निदेशक साउथ कैंपस प्रो. प्रकाश सिंह, रजिस्ट्रार डॉ. विकास गुप्ता, प्रॉक्टर प्रो. रजनी अब्बी, मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. चन्द्रशेखर और पीआरओ अनूप लाठर सहित विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया।

- विज्ञापन -

Latest News