कांग्रेस नेता Harak Singh की पत्नी Deepti Rawat से ED ने देहरादून स्थित कार्यालय में की पूछताछ

कांग्रेस नेता हरक सिंह की पत्नी दीप्ति रावत से ईडी ने देहरादून स्थित कार्यालय में पूछताछ की।

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब, हरक सिंह के साथ ही उनके परिवारवालों को भी पूछताछ के लिए ईडी ने समन भेजकर दफ्तर बुलाया है। ईडी पाखरो टाइगर सफारी मामले की जांच कर रही है। इसी सिलसिले में उसने हरक सिंह रावत के साथ उनकी पत्नी, बेटे और उनकी बहू को भी पूछताछ के लिए समन भेजा है।

सोमवार को हरक सिंह रावत की पत्नी दीप्ति रावत को देहरादून स्थित ईडी कार्यालय बुलाया गया, जहां दीप्ति रावत से उनकी पारिवारिक संपति के बारे में पूछताछ की गई। साथ ही पिछले महीने हरक सिंह के घर पर हुई ईडी की छापेमारी में बरामद दस्तावेज के बारे में भी पूछताछ की गई। बता दें कि हरक सिंह रावत की पत्नी दीप्ति रावत पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुकी हैं।

ईडी ने उनसे उनके जिला पंचायत अध्यक्ष रहते हुए कमाई गई संपति के बारे में पूछा। इतना ही नहीं ईडी ने हरक सिंह की बहू अनुकृति गुंसाई को भी पूछताछ के लिए समन भेजा है। ईडी ने अनुकृति को 7 मार्च को पेश होने को कहा है। जबकि, 29 फरवरी को हरक सिंह को भी ईडी के सामने पेश होना था, मगर राजनीतिक कार्यक्रमों की व्यस्तता के चलते वो ईडी के सामने पेश नहीं हुए। हरक सिंह ने ईडी के सामने पेश होने के लिए एक महीने का समय मांगा है।

- विज्ञापन -

Latest News