विज्ञापन

Excise Policy Case:सांसद संजय सिंह ने Delhi High Court का किया रुख

नई दिल्ली : आप सांसद संजय सिंह ने कथित उत्पाद शुल्क नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की गई गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया है। संजय सिंह को ईडी ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संबंध होने पर 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। इस हफ्ते की शुरुआत.

नई दिल्ली : आप सांसद संजय सिंह ने कथित उत्पाद शुल्क नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की गई गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया है। संजय सिंह को ईडी ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संबंध होने पर 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। इस हफ्ते की शुरुआत में दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने संजय सिंह की हिरासत 13 अक्टूबर तक बढ़ा दी थी। हाईकोर्ट आज इस मामले पर सुनवाई करेगा। दिल्ली हाई कोर्ट में आज चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा और जस्टिस संजीव नरूला की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी।

Latest News