Kerala में तेज बारिश की आशंका

तिरुवनंतपुरम : मध्य प्रदेश और राजस्थान पर चक्रवाती परिसंचरण के कारण केरल में रविवार और सोमवार को तेज बारिश होने की आशंका है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। आईएमडी ने रविवार को बताया कि केरल के कुछ हिस्सों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। विभाग ने बताया कि चक्रवाती.

तिरुवनंतपुरम : मध्य प्रदेश और राजस्थान पर चक्रवाती परिसंचरण के कारण केरल में रविवार और सोमवार को तेज बारिश होने की आशंका है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। आईएमडी ने रविवार को बताया कि केरल के कुछ हिस्सों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

विभाग ने बताया कि चक्रवाती परिसंचरण के मद्देनजर राज्य में अगले पांच दिनों तक मध्यम दर्जे की बारिश जारी रहने की संभावना है। वहीं 12 सितंबर को बंगाल की खाड़ी के ऊपर भी चक्रवाती परिसंचरण बनने की संभावना है। राज्य में आज 14 में से छह जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है।

- विज्ञापन -

Latest News