नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे में मां-बेटी समेत चार ने गंवाई जान

पटना: आनंदविहार से कामाख्या जा रही नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस के पूर्व-मध्य रेलवे (ईसीआर) के पटना-पं. दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर रघुनाथपुर के पास बुधवार रात 23 डिब्बों के पटरी से उतरने से हुए हादसे में मां-बेटी समेत चार लोगों की मौत हो गई। ईसीआर ने बताया कि आनंद विहार टर्मिनल से चलकर कामाख्या जाने वाली गाड़ी संख्या.

पटना: आनंदविहार से कामाख्या जा रही नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस के पूर्व-मध्य रेलवे (ईसीआर) के पटना-पं. दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर रघुनाथपुर के पास बुधवार रात 23 डिब्बों के पटरी से उतरने से हुए हादसे में मां-बेटी समेत चार लोगों की मौत हो गई। ईसीआर ने बताया कि आनंद विहार टर्मिनल से चलकर कामाख्या जाने वाली गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के 23 डिब्बे बुधवार को करीब 21:35 बजे दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के निकट पटरी से उतर गए। इस दुर्घटना में चार यात्रियों की मौत और 100 से अधिक यात्री घायल हुए। गंभीर रूप से घायल 75 लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

बक्सर जिले के ब्रह्मपुर (रघुनाथपुर) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि हादसे के शिकार लोगों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां चार लोगों की मौत हो गई। इनमें असम के तिनसुकिया निवासी दीपक भंडारी की पत्नी उषा भंडारी (33) और उनकी जुड़वा बेटियों में से एक आकृति भंडारी (08), बिहार के किशनगंज जिले के बिसनपुर, सप्तीया के अबू जायद (27) और एक अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं। श्री भंडारी का परिवार वर्तमान में दिल्ली के महरौली में रहता है। इसी बीच गुरूवार को बिहार आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि चौथे मृतक की पहचान नरेंद्र कुमार के रूप में की गई है। वह राजस्थान के रहने वाले थे और बेगूसराय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत थे। वह राज्य स्वास्थ्य समिति के कर्मचारी थे।

- विज्ञापन -

Latest News