गोगामेड़ी हत्याकांडः सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विराध में राजपूत संगठनों ने किया Rajasthan बंद का आह्वान

जयपुरः श्रीराष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में राजस्थान बंद के आह्वान के तहत बुधवार सुबह राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के विभिन्न शहरों में बाजार बंद रहे। वहीं जगह-जगह लोग सड़कों पर उतर आए और टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। बंद का काफी असर.

जयपुरः श्रीराष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में राजस्थान बंद के आह्वान के तहत बुधवार सुबह राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के विभिन्न शहरों में बाजार बंद रहे। वहीं जगह-जगह लोग सड़कों पर उतर आए और टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। बंद का काफी असर देखने को मिल रहा है कि और जयपुर में सी स्कीम, राजा बाजार सहित विभिन्न स्थानों पर बाजार बंद हैं। वहीं खातापुरा मोड़ सहित विभिन्न जगहों पर प्रदर्शन किया जा रहा है।

इसी तरह जोधपुर सहित अनेक जगहों पर बाजार बंद है और प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। बंद का व्यापारी सहित अन्य लोगों का समर्थन मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि जयपुर के श्यामनगर इलाके में गोगामेड़ी की बदमाशों ने उनके घर में घुसकर गोली मारकर मंगलवार को हत्या कर दी थी। इसके बाद राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना एवं सर्व समाज ने राजस्थान बंद का आह्वान किया था। आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं उन्हें फांसी की सजा देने की मांग को लेकर धरना भी दिया जा रहा है।

राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने कहा है कि उनकी 3 प्रमुख मांगे हैं, जिनमें इस मामले की जांच एनआईए से कराने, आरोपियों का इनकाउंटर करने एवं गोगामेड़ी को सुरक्षा नहीं देने के मामले की उच्च न्यायालय के जज से जांच शामिल हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक गोगामेड़ी के हत्यारों का एनकाउंटर नहीं होता तब तक हम राजस्थान में नए मुख्यमंत्री को शपथ नहीं लेने देंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।

- विज्ञापन -

Latest News