इंफाल: मणिपुर के मंत्री काशिम वशुम के उखरुल जिले स्थित आवास पर संदिग्ध उग्रवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शनिवार रात हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। वशुम ने बताया कि जब ग्रेनेड धमाका हुआ तब वह और उनके परिवार के सदस्य घर पर नहीं थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ग्रेनड धमाके से मंत्री के घर की दीवारें और कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए। ग्रेनेड हमले के बाद उसके कुछ टुकड़े बरामद कर लिए गए हैं और सुरक्षा के कड़े उपाय किए गए हैं। अभी तक किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। वहीं, मणिपुर सरकार ने घाटी के 5 जिलों में इंटरनैट पर लगी रोक को सोमवार को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। आयुक्त (गृह) एन. अशोक कुमार ने कहा कि सरकार ने मौजूदा कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की और इंटरनैट पर लगी रोक को हटाने का फैसला किया। एहतियाती उपाय के तहत 10 सितंबर को जनहित में इंटरनैट पर रोक लगा दी गई थी। राज्य सरकार ने 13 सितंबर को ब्रॉडबैंड सेवाओं से ‘सशर्त’ रोक हटा दी थी।