बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया हरियाणा: MP दीपेंद्र हुड्डा

टोहाना (कुलवीर दीवान): सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी का मिलकर सरकार बनाने का एकमात्र कॉमन मिनिमम प्रोग्राम भ्रष्टाचार है। आज हर वर्ग इस सरकार से दु:खी है और सड़कों पर आ रहा है। सरकार खुशफहमी और गलतफहमी में है कि लोग खुश हैं। इस सरकार ने हर वर्ग को सड़क पर लाने का.

टोहाना (कुलवीर दीवान): सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी का मिलकर सरकार बनाने का एकमात्र कॉमन मिनिमम प्रोग्राम भ्रष्टाचार है। आज हर वर्ग इस सरकार से दु:खी है और सड़कों पर आ रहा है। सरकार खुशफहमी और गलतफहमी में है कि लोग खुश हैं। इस सरकार ने हर वर्ग को सड़क पर लाने का काम किया है। इस सरकार का लोगों को कुछ देना तो दूर की बात कांग्रेस सरकार ने लोगों को जो दिया था वो भी छीन लिया। प्रदेश के करीब 5 लाख बुजुर्गों की पेंशन छीन ली, लाखों सरकारी पद खत्म कर युवाओं के रोजगार की उम्मीदें छीन ली। गरीबों के कल्याण की योजनाएं बंद कर दी, बच्चों से स्कूल छीन लिए। इतना ही नहीं बीजेपी सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर फौज को भी कच्चा करने का काम किया है। कहाँ सेना में हर साल हरियाणा से साढ़े 5 हजार फौजियों की पक्की भर्ती होती थी अब केवल 200 अग्निवीर की भर्ती होगी। आज हरियाणा बेरोजगारी में नंबर 1, किसान के अपमान में नंबर 1 महंगाई में नंबर 1 हो गया। सबसे ज्यादा वैट आज हरियाणा में है। जिसके चलते डीजल-पेट्रोल रसोई गैस का सिलेंडर महंगा मिल रहा है। जो सिलेंडर हमारी सरकार के समय 350 का मिलता था वो आज करीब 1100-1150 का मिल रहा है। दीपेंद्र हुड्डा ने टोहाना में आयोजित कई कार्यक्रमों में शिरकत की।

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी ने हरियाणा को बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया। प्रदेश में बीजेपी-जेजेपी का समझौता भ्रष्टाचार की नींव पर हुआ। उनका समझौता इस बात पर हुआ कि हरियाणा में किस महकमे से कौन कितनी कमाई करेगा। शराब का महकमा कौन लेगा, रजिस्ट्री का महकमा कौन लेगा। बीजेपी का कौन सा मंत्री किस महकमे को लूटेगा, जेजेपी का मंत्री किस महकमे को लूटेगा। भ्रष्टाचार में डूबी ये सरकार प्रदेश को लूटने में इस कदर मगन हो गयी है कि आज प्रदेश के नौजवान के भविष्य को देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी के गर्त में झोंकने का काम हुआ है। 9 साल में इस सरकार ने हरियाणा को विकास की पटरी से उतारने का काम किया। जो हरियाणा विकास, खेल-खिलाड़ियों, अमन,चैन शांति आपस के भाईचारे खुशहाली के लिये देश में जाना जाता था आज वो हरियाणा देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी के लिये जाना जाता है। न कोई निवेश हुआ न कोई कारखाना लगाया, न कोई नयी यूनिवर्सिटी बनी, न कोई नया थर्मल प्लांट लगा। इस सरकार से दु:खी बड़े बुजुर्ग और यहाँ तक कि स्कूल के बच्चों को भी सड़क पर आना पड़ा। किसान एक साल तक सड़क पर बैठे रहे, कल ही पुरानी पेंशन की मांग कर रहे सरकारी कर्मचारियों पर लाठियां बरसायी गयी, आंगनबाड़ी, आशा वर्कर सड़कों पर उतरे तो उन पर लाठियां मारी गयी, ग्रामीण चौकीदारों, सफाई कर्मचारी, मानरेगा मजदूर पर लाठियां बरसायी गयी। उन्होंने कहा कि हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी सरकार ने कोई काम करना तो दूर लोगों के मान-सम्मान, स्वाभिमान पर चोट मारी है। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश को विकास, ख़ुशहाली की पटरी पर लाने व सबके सम्मान के लिए हम लड़ेंगे।

- विज्ञापन -

Latest News