हरियाणा: कांग्रेस विधायक की गिरफ्तारी के बाद नूंह जिले में दो दिनों के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित

चंडीगढ़: हरियाणा के नूंह जिले में 31 जुलाई को हुई हिंसा के संबंध में कांग्रेस विधायक मामन खान की गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद राज्य सरकार ने झूठी खबरों व अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए दो दिन तक मोबाइल इंटरनेट और बड़ी संख्या में एक साथ एसएमएस भेजने की सेवा को शुक्रवार को.

चंडीगढ़: हरियाणा के नूंह जिले में 31 जुलाई को हुई हिंसा के संबंध में कांग्रेस विधायक मामन खान की गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद राज्य सरकार ने झूठी खबरों व अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए दो दिन तक मोबाइल इंटरनेट और बड़ी संख्या में एक साथ एसएमएस भेजने की सेवा को शुक्रवार को निलंबित करने का आदेश दिया। इस संबंध में जारी एक सरकारी आदेश में खान की गिरफ्तारी के बारे में कोई जिक्र नहीं किया गया है।

गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टी. वी. एस. एन प्रसाद द्वारा जारी इस आदेश में कहा गया, हरियाणा राज्य के नूंह जिले में शांति एवं सौहार्द में किसी भी प्रकार के खलल को रोकने के लिए यह आदेश जारी किया गया है, जो 15 सितंबर पूर्वाह्न् 10 बजे से 16 सितंबर रात 11 बजकर 59 मिनट तक प्रभावी रहेगा। प्रसाद ने कहा, 14 सितंबर को नूंह के उपायुक्त के अनुरोध के जरिए मेरे संज्ञन में यह बात लाई गई कि जिले में तनाव, आंदोलन, सार्वजनिक एवं निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाए जाने और शांति एवं सौहार्द भंग किए जाने का खतरा है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने माना कि इंटरनेट सेवाओं का गलत उपयोग कर नूंह में सार्वजनिक सेवाओं में व्यवधान, संपत्तियों व कार्यालयों को नुकसान और कानून-व्यवस्था बिगाड़े जाने की स्पष्ट आशंका है। उन्होंने कहा कि इंटरनेट, एसएमएस और डोंगल सेवाओं के माध्यम से सोशल मीडिया और संदेशों के जरिए भड़काऊ जानकारियां और झूठी अफवाहें फैलाई जा रही हैं या फिर प्रसारित की जा सकती हैं।

उन्होंने कहा, मोबाइल फोन पर व्हाट्स ऐप, फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया मंचों और एसएमएस के माध्यम से झूठी खबरों व अफवाहों को फैलने से रोकने के मकसद से मोबाइल इंटरनेट सेवा को निलंबित कर दिया गया है। ये प्रतिबंध आंदोलनकारियों और प्रदर्शनकारियों को एक जगह पर जमा होने से रोकने में मदद करेगा, जो आगजनी या बर्बरता और अन्य प्रकार की हिंसक गतिविधियों में शामिल होकर गंभीर जान-माल के नुकसान और सार्वजनिक व निजी संपत्तियों को हानि पहुंचा सकते हैं।

प्रसाद द्वारा जारी आदेश में बताया गया, मैं हरियाणा राज्य के नूंह जिले के अधिकार क्षेत्र में वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर दी जाने वाली मोबाइल इंटरनेट सेवाओं (2जी, 3जी, 4जी, 5जी, सीडीएमए, जीपीआरएस), बड़ी संख्या में एसएमएस भेजने (बैंकिग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और सभी डोंगल सेवाओं को निलंबित करने का आदेश देता हूं।

उन्होंने जोर देकर कहा कि व्यक्तिगत एसएमएस, मोबाइल रिचाजर्, बैंकिग एसएमएस, वॉयस कॉल, व्यवसायी व आम घरों में ब्रॉडबैंड लाइनों द्वारा दी जा रही इंटरनेट सेवाओं को छूट देते हुए सार्वजनिक सुविधा का अत्यधिक ध्यान रखने के बाद यह आदेश जारी किया जा रहा है। आदेश में बताया गया कि इस फैसले से राज्य के वाणिज्यिक और वित्तीय हित सुनिश्चित होते हैं, साथ ही लोगों की बुनियादी घरेलू जरूरतें भी प्रभावित नहीं होंगी।

हरियाणा पुलिस ने बताया कि नूंह में सांप्रदायिक हिंसा के बाद फिरोजपुर ङिारका के विधायक खान को प्राथमिकी में आरोपी नामित किया गया है। उन्हें देर रात गिरफ्तार किया गया। खान की गिरफ्तारी के बाद पूरे नूंह जिले में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। अदालत परिसर में और उसके आस-पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जहां पुलिस खान को दिन में किसी भी वक्त पेश कर सकती है। हरियाणा सरकार ने 31 जुलाई को हुई हिंसक घटनाओं के बाद पिछले महीने भी नूंह जिले में कई दिनों के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया था।

- विज्ञापन -

Latest News