विज्ञापन

प्रेम–प्रसंग ने लिए युवक के प्राण, रात में प्रेमिका से मिलने गए युवक को परिजनों ने धर–दबोचा, पीट–पीट कर की अधमरी हालात, अस्पताल ले जाते वक्त मौत

हरियाणा के रेवाड़ी में युवक की पीट–पीट कर हत्या का मामला सामने आया है।रात के अंधेरे में युवक अपनी नाबालिग प्रेमिका को घर से भगा कर ले जाने आया था। इसी बीच परिजनों ने युवक को दबोच लिया और हमला बोल दिया। अस्पताल जाते वक्त युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान गांव.

- विज्ञापन -

हरियाणा के रेवाड़ी में युवक की पीट–पीट कर हत्या का मामला सामने आया है।रात के अंधेरे में युवक अपनी नाबालिग प्रेमिका को घर से भगा कर ले जाने आया था। इसी बीच परिजनों ने युवक को दबोच लिया और हमला बोल दिया। अस्पताल जाते वक्त युवक की मौत हो गई।

मृतक युवक की पहचान गांव गिगलाना अलवर जिला, राजस्थान निवासी 21 वर्षीय मोहित के रूप में हुई है। युवक रात के समय में गांव चिताडुंगरा अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। रात के समय दोनो को घर भागते हुए लड़की के परिजनों ने देख लिया।

लड़की के दादा–दादी ने जेसे ही दोनो को साथ में देखा तो उन्होंने शोर मचा दिया। जिसके बाद लड़की के चाचा और परिवार के अन्य लोगों ने युवक का रास्ता रोक लिया। परिजनों ने युवक को पकड़ लिया और लोहे के डंडे आदि से युवक पर प्रहार करना शुरू कर दिया।

युवक की जम कर पिटाई करने के बाद लड़की के परिजनों ने लड़के के परिजनों को सूचित किया और अधमरी हालात में युवक को वहीं पड़ा छोड़ दिया। जिसके बाद लड़के के परिजन उसे लेकर चले गए। लेकिन अत्यधिक पिटाई के कारण मोहित की हालत गंभीर थी। तबियत ज्यादा बिगड़ने पर परिजनों ने उसे कुंड स्थित बालाजी अस्पताल में भर्ती करवाया

अस्पताल में चिकित्सकों ने मोहित की जांच की ओर इंजेक्शन लगा कर तुरंत उसे रेवाड़ी के लिए रेफर कर दिया। रेवाड़ी ले जाते वक्त युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जिसके बाद मामले की जानकारी मोहित के परिजनों ने पुलिस को दी।

कुंड चौकी पुलिस को शिकायत देते हुए मोहित के ताऊ ने बताया कि आधी रात को उनके पास फोन आया कि आपका लड़का हमारे गांव में लड़की को भगाते हुए पकड़ा गया है, आकर ले जाओ। जिसके बाद मोहित को लेकर हम अपने घर आ गए। आरोपियों ने मोहित के बुरी तरह से पीटा था। मोहित के पेट, छाती, आंख , और पैर पर गंभीर चोटें थी।

परिजनों को दोनो के प्रेम प्रसंग की कोई जानकारी नहीं थी। युवक आर्मी की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोसर्टिम के लिए अस्पताल में रखवाया है। चौकी इंचार्ज महिपाल ने बताया की पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। आगामी कार्यवाही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद की जायेगी।

Latest News