नहर में नहाते समय युवक की पानी में डूबने से मौत

नहर में नहाते समय एक युवक डूब गया, बल्कि एक युवक बाल बाल बच गया।

यमुनानगर: नहर में नहाते समय एक युवक डूब गया, बल्कि एक युवक बाल बाल बच गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जब युवक डूबा तो नहर के बाहर खड़े दोस्त ने शोर मचाया। वहां आस पास के लोग इक्कठा हो गए। जिन्होंने एक दूसरे का हाथ पकड़ कर चेन बनाई और नहर में डूबे युवक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पेास्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बसातियां वाला निवासी संजीव ने बताया कि उसका भतीजा 20 वर्षीय विकास, विकास का दोस्त दीपक व अरूण तीनों नहाने के लिए बाइक पर सवार होकर दादुपुर नहर पर गए थे। वह कार मैकेनिक है। विकास व अरूण नहर में नहाने लग गए, अचानक विकास गहरे पानी में चला गया और डूब गया। यह देख दीपक व अरूण ने शोर मचाया और वहां आस पास के लोग इक्कठा हो गए। पहले अरूण बाहर निकला। बुडिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- विज्ञापन -

Latest News