हरियाणा के पानीपत में कबाड़ी रोड स्थित कृष्ण एंटरप्राइजेज में आग लग गई। आग लगने का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया। लेकिन उस क्षेत्र में आग लगने की यह आठवीं घटना है।
फैक्ट्री में आग लगने से भरी मात्रा में नुकसान हुआ ही। फैक्ट्री में रखा कच्चा और पक्का दोनों ही प्रकार का माल जलकर राख हो गया। इस हादसे में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
मंगलवार को रात करीबन 12 बजे फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। निरंतर पानी की बौछार के बाद सुबह करीब 8 बजे आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन इसके बाद भी कई जगहों पर आग सुलगती रही।
मामले की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियों के साथ–साथ पुलिस टीम भी मौके पर उपस्थित रही। हादसे में कोई जान हानि नहीं हुई है। लेकिन फैक्ट्री में रखा लाखों का माल, मशीनरी और ट्रैक्टरी आदि जलकर राख हो गए।