विज्ञापन

प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए हरियाणा सरकार ने ड्रग्स फ्री हरियाणा अभियान की शुरुआत की

To make the state drug free, Haryana government started Drugs Free Haryana campaign. प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए हरियाणा सरकार ने ड्रग्स फ्री हरियाणा अभियान की शुरुआत की है। अब ऐसे में गुरुग्राम में भी पब बार पर सख्ती बढ़ सकती हैं। गुरुग्राम के अबाकारी कराधान विभाग वेस्ट जोन के डिप्टी एक्साइज कमिश्नर.

To make the state drug free, Haryana government started Drugs Free Haryana campaign.

प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए हरियाणा सरकार ने ड्रग्स फ्री हरियाणा अभियान की शुरुआत की है। अब ऐसे में गुरुग्राम में भी पब बार पर सख्ती बढ़ सकती हैं। गुरुग्राम के अबाकारी कराधान विभाग वेस्ट जोन के डिप्टी एक्साइज कमिश्नर अमित भाटिया ने कहा मुख्यमंत्री ने जनता के स्वास्थ्य हित में फैसला लिया हैं उसकी पूरी तरह से लागु कराया जाएगा।

एक्साइज विभाग की तरफ टीमें बनाई जाएगी और सभी पब बार में चेकिंग कर निर्देश दिए जाएगी की हुक्का लोगों को नहीं परोसा जाए इसको पूरी तरह से सुनिश्चित किया जगाया जावेस्ट जोन में 81 पब बार हैं 6 टीमें गठित की जाएगी यदि कोई भी लीगल एक्टिविटी पाई जाती हैं तो उनके खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी।

 

Latest News