विज्ञापन

बहादुरगढ़ शहर की 12 कॉलोनियां हुई पक्की, सरकार ने जारी की अधिसूचना

  बहादुरगढ़: हरियाणा सरकार प्रदेशभर में कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने के अपने वादे को पूरा कर रही है। इसी कड़ी में बहादुरगढ़ की 12 कॉलोनियों को सरकार ने पक्का कर दिया है। बहादुरगढ़ की बामनौली कॉलोनी, शक्ति नगर, कुबेर एन्कलेव, माया विहार, छोटूराम नगर, परनाला एक्सटैंशन, ज्ञान राठी कॉलोनी, अशोक विहार, न्यू सुभाष नगर,.

- विज्ञापन -

 

बहादुरगढ़: हरियाणा सरकार प्रदेशभर में कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने के अपने वादे को पूरा कर रही है। इसी कड़ी में बहादुरगढ़ की 12 कॉलोनियों को सरकार ने पक्का कर दिया है। बहादुरगढ़ की बामनौली कॉलोनी, शक्ति नगर, कुबेर एन्कलेव, माया विहार, छोटूराम नगर, परनाला एक्सटैंशन, ज्ञान राठी कॉलोनी, अशोक विहार, न्यू सुभाष नगर, श्रीराम मंदिर कॉलोनी और नीयर ओमैक्स कॉलोनी के पास होने की अधिसूचना सरकार ने जारी कर दी है।

अधिसूचना जारी होने के बाद नगर परिषद अधिकारियों ने बैठक कर विकास कार्यों की रूपरेखा भी तैयार करनी शुरू कर दी है। पास हुई कॉलोनियों में विकास कार्यों का एस्टीमेट बनाकर सरकार के पास भेजा जाएगा और उसके साथ ही सभी कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाएं देने की शुरूवात हो जाएगी। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि शहर की करीबन 26 और अवैध कॉलोनियों को अप्रूव करवाने के लिए नगर परिषद काम कर रही है।

इसके लिए सर्वे भी करवाया जा रहा है। उन्होनें बताया कि पहले से पास कॉलोनियो में छूटे हुए हिस्से को भी अप्रूव करवाने के लिए सर्वे करवाया जा रहा है। कार्यकारी अधिकारी संजय रोहिल्ला ने कहा कि जल्द की पास हुई कॉलोनियो के अप्रूव्ड हिस्से की प्रोपर्टी आई डी बनाई जाएगी ताकि लोगों को एनओसी मिल सके। एनओसी मिलने के बाद इन कॉलोनियों में प्लाटों की रजिस्ट्री भी आसानी से हो सकेगी।

Latest News