हाईकोर्ट में नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से हड़पे 21 लाख रुपए

हाईकोर्ट में क्लर्क लगवाने के नाम पर गांव मलिकपुर बांगर निवासी संजीव कुमार

यमुनानगर: हाईकोर्ट में क्लर्क लगवाने के नाम पर गांव मलिकपुर बांगर निवासी संजीव कुमार से 21 लाख रुपये हड़प लिए। आरोप जिला पंचकुला के रथपुरा कॉलोनी पिंजौर निवासी चैन सिंह, उसके लडके हिमांशु व पत्नी पर लगा है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार संजीव कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जुलाई 2023 में उसकी मुलाकात चैन सिंह के साथ हुई थी।

आरोपी ने उसे बताया कि वह ट्रेजरी ऑफिस चंडीगढ़ में सेक्टरी के पद पर कार्यरत हूं। उसकी हाई कोर्ट में सभी जजों के साथ बातचीत है और दो जज उसके रिश्तेदार हैं। वह उसे हाई कोर्ट में कलर्क लगावा देगा। इसके लिए आरोपी ने उससे 21 लाख रुपये मांगे। उसने आरोपी पर विश्वास करके हां कर दी। इस दौरान आरोपी ने उससे उसके दस्तोवज मांगे। उसने स्कैन करके आरोपी को इस्तावेज भेज दिए। इसके बाद आरोपी ने उससे पहले तीन लाख रुपये मांगे। उसने आरोपी को तीन लाख रुपये दे दिए। इसके बाद आरोपी ने उसे कहा कि उसका काम जल्द हो जाएगा। आरोपी ने अपने लड़के हिमांशु से मिलकर कभी फाइल तो कभी मैडीकल के नाम से करीब 21 लाख रुपए ले लिए। आरोपी ने जल्द उसका काम होने का आश्वासन दिया।

इसके बाद उसके पास आरोपी को फोन आया कि उसका काम हो गया है। आरोपी ने उसे एक ज्वाइनिंग लैटर दिया। जब वह लैटर लेकर हाईकोर्ट पहुंचा तो उसे पता चला कि यह फर्जी है। उसने इस बारे आरोपी से बात की। आरोपी ने उसे पैसे वापस करने के लिए कुछ दिन का समय मांगा। मगर इसके बाद भी आरोपी ने उसके पैसे वापस नहीं किए। उसने आरोपी से बात की तो उसने उसे जान से मारने की धमकी दी। उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

- विज्ञापन -

Latest News