पानीपत: समालखा की जोरासी रोड पर सुबह घायल अवस्था में मिले रविंद्र पुत्र इंद्र निवासी गांव करहंस जिला पानीपत की दिल्ली एम्स में मौत हो गई। इधर थाना समालखा पुलिस एम्स पहुंची और पोस्टमार्टम के बाद रविंद्र का शव उसके परिजनों को सौंप दिया। इधर पिता इंद्र की शिकायत पर थाना समालखा पुलिस ने रविंद्र की हत्या के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं समालखा थाने में दी शिकायत में इंद्र सिंह ने बताया कि 25 नवंबर को रविंद्र, जयदीप नंबरदार के घर जन्मदिन की पार्टी में गया था। इधर 26 नवंबर की सुबह उन्हें सूचना मिली की रविंद्र जोरासी रोड पर एक पेड़ के पास घायल अवस्था में पड़ा है। सूचना मिलने पर परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे तो देखा कि उनकी बाइक पेड़ के पास पड़ी थी। उनका बेटा थोड़ी दूर पर पेड़ के पास घायल अवस्था में बेहोश पड़ा था। उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे दिल्ली एम्स रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं इंद्र ने बताया कि उन्होंने अपने गांव करहंस जाकर इसकी जांच.पड़ताल की।
जिस दौरान देखा कि मौके पर सडक पर काफी खून पड़ा हुआ था। पीछे के कच्चे रास्ते तक खून के छींटे पड़े हुए थे। इसके अलावा खून से सनी दो ईंटें भी दूसरी ओर खेत में पड़ी हुई थी। करीब 17.18 कदम आगे जाकर बाइक के गिरने के निशान भी मिले हैं। वहीं जांच में पता लगा कि उसका बेटा आशीष की दुकान पर सिगरेट पीने गया था। जो वापस गांव की तरफ आ रहा था तो उसके साथ कोई घटना घटी है। जब उसका फोन चेक किया तो उसके फोन से जन्मदिन की पार्टी में हुई कहासुनी का वीडियो मिला। इसके अलावा जहां बाइक गिरने के निशान थे, वहां खून के निशान नहीं है। जांच में पता चला कि रविंद्र का बर्थडे पार्टी में किसी से झगड़ा हुआ था। वहीं आरोपी रविंद्र को घर से बाहर ले गए और ईंटों से रविंद्र के सिर पर प्रहार कर उसे घायल कर दिया और चेष्टा की कि रविंद्र के साथ हुई मारपीट सडक हादसा लगे। इधर समालखा थाना पुलिस ने रविंद्र हत्याकांड की जांच शुरू कर दी है।