एसपी जैन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कार के अंदर प्लास्टिक के कट्टों में गांझा भरकर ले जाया जा रहा है। इसी सूचना पर पुलिस हरकत में आई और यहां डाबौधा खुर्द गांव के पास केएमपी पर जब इस संदिग्ध कार का रूकवाया गया और तलाशी ली गई तो उसमें से प्लास्टिक के कट्टों में गांझा भरा हुआ मिला।
करीब दो किवन्टल दो किलो चार सौ ग्राम बरामद हुए इस गांझे की कीमत बाजार भाव में लाखों रूपए बताई जाती है। एसपी ने यह भी बताया कि इस मामले में दो आरोपियों को काबू किया गया है। आरोपियों में प्रवीण पुत्र धर्मबीर व श्मशेर पुत्र कुलदीप निवासी भैसवाल जिला सोनीपत बताए गए है।
एसपी का यह भी कहना है कि आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर इस मामले में कड़ी से कड़ी जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। जो अन्य लोग भी इस मामले में शामिल है उन सभी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाहीं अमल में लाई जाएगी।