विज्ञापन

सीसवाल में युवक ने लगाया फंदा, लड़की पर लगा परेशान करने के आरोप

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में सीन आफ क्राइम से ओमप्रकाश कौशिक घटनास्थल पर पहुंचे और आवश्यक तथ्य जुटाएं।

आदमपुर(विनोद खन्ना) : ढाणी सीसवाल में करीब 21 वर्षीय छात्र ने घर में फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक के पिता जब घर में उपर बने कमरे में गया तो उसके बेटे का शव कमरे में चुन्नी से लटका हुआ मिला। मृतक के परिजनों ने शव को नीचे उतारकर पुलिस को मामले की सूचना दी।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में सीन आफ क्राइम से ओमप्रकाश कौशिक घटनास्थल पर पहुंचे और आवश्यक तथ्य जुटाएं। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक राहुल के पिता ने एक नाम नामालूम लड़की पर उसके बेटे को परेशान करने के आरोप लगाए है।

पुलिस ने राहुल के पिता हनुमान सिंह के बयान के आधार पर केस दर्ज किया है। मृतक राहुल अपने माता-पिता का एकलौता बेटा था। मृतक राहुल के दो बड़ी बहनें है जिसमें एक विवाहित व एक अविवाहित है। पुलिस को दिए बयान में गांव ढाणी सीसवाल निवासी हनुमान सिंह ने बताया कि वह खेतीबाड़ी है। उसके तीन बच्चे है।

उसका बेटा राहुल नौकरी की तैयारी के लिए हिसार कोचिंग सैंटर में जाता था। 18 दिसंबर की शाम को राहुल खाना खाकर घर की छत पर बने कमरे में सोने के लिए चला गया। वीरवार सुबह करीब साढ़े छह बजे वह उपर छत पर गया तो उसने देखा कि राहुल छत पर बने कमरे में लगे पंखे पर चुन्नी से फांसी पर लटक रहा था। उसने शोर मचाया तो घरवाले छत पर आ गए और उन्होंने मिलकर चुन्नी को चाकू के माध्यम से काटकर राहुल को नीचे उतारा और देखा तो उसकी सांसे बंद हो चुकी थी।

बाद में उन्होंने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। मृतक के पिता ने बताया कि राहुल ने नाम पता ना मालूम लडक़ी से परेशान होकर अपनी जीवनलीला समाप्त की है। परिजनों ने पुलिस को उक्त लड़की का मोबाइल नंबर बताया है। पुलिस ने मृतक राहुल के शव को हिसार के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

Latest News