रोजगार मेले में लगभग 60 युवाओं ने दिया साक्षात्कार, कई युवाओं का हुआ चयन

प्रधानमंत्री रोजगार मेला योजना के तहत श्रम एवं रोजगार मंत्रालय और राज्य सरकार के रोजगार विभाग के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय रोजगार कार्यालय में एक रोजगार मेले का आयोजन हुआ। इस मेले में भारती एक्स लाईफ इंश्योरेंस कंपनी ने 18 से 35 आयु वर्ग के लगभग 60 युवाओं का साक्षात्कार लिया। मेले में कंपनियों द्वारा.

प्रधानमंत्री रोजगार मेला योजना के तहत श्रम एवं रोजगार मंत्रालय और राज्य सरकार के रोजगार विभाग के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय रोजगार कार्यालय में एक रोजगार मेले का आयोजन हुआ। इस मेले में भारती एक्स लाईफ इंश्योरेंस कंपनी ने 18 से 35 आयु वर्ग के लगभग 60 युवाओं का साक्षात्कार लिया। मेले में कंपनियों द्वारा टीम लीडर, जूनियर मैनेजर, सहायक बिजनेस प्रबंधक, बिजनेस मैनेजर, डिप्टी मैनेजर और मल्टी टास्क के पदों पर युवाओं का चयन किया गया।

जिला रोजगार अधिकारी कविता ग्रेवाल ने बताया कि डीसी नरेश नरवाल के मार्गदर्शन में नवयुवकों और युवतियों को रोजगार देने के लिए रोजगार मेलों का आयोजन करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेले में कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा साक्षात्कार के आधार पर रोजगार दिया जाता है। इस दौरान सहायक रोजगार अधिकारी दीपक शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि रोजगार मेले में भाग लेने के लिए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार और राज्य सरकार रोजगार विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण करवाने वाले युवाओं को रोजगार मेले में भाग लेने का अवसर दिया जाता है।

- विज्ञापन -

Latest News