लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए खास व्यवस्था

लोक सभा चुनाव को लेकर प्रशासन कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए खास व्यवस्था

कुरुक्षेत्र: लोक सभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में 810 पोलिंग स्टेशन बनाए गए है जिनमे 201 ग्रामीण और 609 शहरी क्षेत्र में है जबकि दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्था की गई है। आप को बता दे कि सहायक निर्वाचन अधिकारी एडीसी वैशाली शर्मा नए कुरुक्षेत्र लघु सचिवालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहां की बुजुर्ग लोकतंत्र के उत्सव में युवाओं के लिए प्रेरणा बने और अपना कीमती मतदान करें।

इसके लिए चुनाव आयोग द्वारा 85 साल से अधिक आयु वाले मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं के लिए सुविधाएं सुनिश्चित की गई है। पोलिंग स्टेशनों पर रैंप व्हीलचेयर और मेडिकल किट की व्यवस्था के साथ-साथ एनसीसी एनएसएस के स्वयंसेवकों को उनकी सहायता के लिए तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में 9 विधानसभा क्षेत्र आते हैं और वही 100 वर्ष से अधिक आयु के 1226 मतदाता है 8 मतदाता तो 110 से 119 वर्ष के बीच में है।

- विज्ञापन -

Latest News