विज्ञापन

अम्बाला की छोरी ने भारत में लहराया परचम, संसद भवन में राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित

अम्बाला छावनी : भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रलय विभाग की ओर से अंबाला, हरियाणा की निवासी समाजसेविका सुनैना गुप्ता को भारत के युवा मामले और खेल मंत्रलय के मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया, सचिव मीता राजीव लोचन, केंद्रीय युवा मामले और खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे, संयुक्त सचिव नितेश कुमार मिश्र ने.

- विज्ञापन -

अम्बाला छावनी : भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रलय विभाग की ओर से अंबाला, हरियाणा की निवासी समाजसेविका सुनैना गुप्ता को भारत के युवा मामले और खेल मंत्रलय के मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया, सचिव मीता राजीव लोचन, केंद्रीय युवा मामले और खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे, संयुक्त सचिव नितेश कुमार मिश्र ने राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित करते हुए 1 लाख की राशि, सिल्वर मेडल और प्रमाण पत्र देकर संसद भवन नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव में सम्मानित करते हुए उज्‍जवल भविष्य की कामना की।

पूरे भारतवर्ष से 2021-22 के तहत 11 युवाओं का चयन हुआ है जिसके अंतर्गत हरियाणा से एकमात्र सुनैना गुप्ता का नाम सम्मिलित है। सुनैना समाजसेविका के साथ-साथ वूशु खिलाड़ी और कलाकार है। सीरियल उडारियां में भी कांस्टेबल की भूमिका अदा करती नजर आई । साथ ही, ड्रेमियता यूट्यूब चैनल पर सरगुन मेहता और रेविन दुबे की वेबसरीज में भी अपना किरदार बखूबी निभाया है। अपने इस पुरस्कार के लिए सुनैना ने अपने गुरुजनों और माता पिता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इंसान का जन्म इस धरती पर अच्छे कर्मों के लिए ही हुआ है । जैसे युवक ही घर की आशा का दीप होता है, वैसे ही आज का युवक ही संसार की आशा का दीपक है। युवक जागेगा तो युग बदलएगा।

Latest News