हरियाणा में बिजली की औसतन मांग प्रतिदिन 11378 मेगावाट: रणजीत सिंह

चंडीगढ़: पिछले सप्ताह हरियाणा में बिजली की औसतन मांग प्रतिदिन 11378 मेगावाट रही। बिजली वितरण कंपनियों द्वारा उपभोक्ताओं की मांग को पूरा करने की हर हाल में प्रयास किए जा रहे हैं। खेदड़ के एक संयत्र व अडानी पावर स्टेशन की एक यूनिट में रिसाव के कारण उत्पादन प्रभावित हुआ। इस कारण नाममात्र के बिजली.

चंडीगढ़: पिछले सप्ताह हरियाणा में बिजली की औसतन मांग प्रतिदिन 11378 मेगावाट रही। बिजली वितरण कंपनियों द्वारा उपभोक्ताओं की मांग को पूरा करने की हर हाल में प्रयास किए जा रहे हैं। खेदड़ के एक संयत्र व अडानी पावर स्टेशन की एक यूनिट में रिसाव के कारण उत्पादन प्रभावित हुआ। इस कारण नाममात्र के बिजली कट भी लगाने पड़े। हरियाणा के ऊर्जा मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने अपने कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों बाढ़ के कारण भी 12 सब-स्टेशनों पर पानी भर गया था, उस पानी को निकाला जा रहा है। इस कारण वहां से भी बिजली सप्लाई बंद करनी पड़ी। दिल्ली के उद्योगों का हरियाणा की तरफ शिफ्ट होना और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी बनने से भी बिजली की मांग बढ़ी है। आम आदमी पार्टी पिछले 17 वर्षों से देश के अन्य राज्यों में अपनी राजनीतिक गतिविधियां चला रही है, परंतु कुछ नहीं मिला और हरियाणा में भी जब कुछ नहीं मिलेगा क्योंकि हरियाणा के लोग राजनीतिक रूप से बड़े जागरूक हैं।

- विज्ञापन -

Latest News