भारतीय किसान यूनियन भगत सिंह के पदाधिकारियों ने धान की खरीद शुरू होने के बाद किसानों को आ रही दिक्कतों को लेकर मार्केट कमेटी के बाहर धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यूनियन नेताओं ने कहा कि ऑन लाइन के नाम पर धांधली की जा रही है और किसानों की जमीन को आढ़तियों और उनके यहां पर काम करने वाले मुंशी के नाम पर दर्ज किया गया है।
किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि अन्य जिलों के किसानों की जमीन को अंबाला में चढ़ाया जा रहा है। साथ ही किसान नेताओं ने कहा कि जब किसान फसल लेकर आता है तो उसे कहा जाता है कि उसकी जमीन पोर्टल पर नहीं चढ़ी हुई और जब जांच की जाती है तो पता चला कि किसान की जमीन किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर चढ़ी हुई है। किसान नेताओं ने कहा कि एक केस उनके पास है, जिसमें जमीन झज्जर की है और आधारकार्ड पंजाब का है और दर्ज अंबाला में की हुई है। साथ ही किसान नेताओं ने कहा कि सरकार ने प्रति एकड़ 28 कि्वंटल की खरीद करने की बात कही है, जबकि झाड इससे कई ज्यादा है।
पढ़े बड़ी खबरें : 1 अक्टूबर से 9 दिसम्बर तक वोट बनवाने वालों को मिलेंगे आकर्षक उपहार