पानीपत: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा अगले महीने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत पानीपत की जनता से रूबरू होंगे। इसी को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र शाह उर्फ बुल्ले शाह ने अपने निवास पर एक पत्रकार वार्ता की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि भूपेंद्र हुड्डा 18 जून की शाम 5:00 बजे एसडी विद्या मंदिर स्कूल के प्रांगण में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत जनता से मुलाकात करेंगे। उन्होंने बताया कि इस एक कार्यक्रम को लेकर घर घर जाकर लोगों को निमंत्रण देंगे ताकि अधिक से अधिक लोग कार्यक्रम में पहुंचे। शाह ने कहा कि मौजूदा सरकार ने जनता को खून के आंसू रुला दिया है। जिसके चलते अब जनता का भाजपा से मोहभंग हो चुका है। आने वाले चुनाव में जनता भाजपा जजपा गठबंधन को उखाड़ कर कांग्रेस को सत्ता में लाने का काम करेगी। हाली झील में पानी आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिस दिन भी सत्ता में आएगी उसके ठीक 1 महीने बाद हाली झील में बोटिंग शुरू करवा दी जाएगी।