पानीपत में पार्कों के निर्माण में बड़ा घोटाला, विजिलेंस को दी गई शिकायत

शहर के पार्कों के निर्माण में बड़े पैमाने पर गड़बड़ झाला हुआ है जिस की शिकायत विजिलेंस को दी गई है। विभाग द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है। पानीपत के शहरी विधायक प्रमोद विज ने बताया कि कुछ पार्कों के निर्माण के लिए जो टेंडर लगाए गए थे उनकी पेमेंट टेंडर से.

शहर के पार्कों के निर्माण में बड़े पैमाने पर गड़बड़ झाला हुआ है जिस की शिकायत विजिलेंस को दी गई है। विभाग द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है। पानीपत के शहरी विधायक प्रमोद विज ने बताया कि कुछ पार्कों के निर्माण के लिए जो टेंडर लगाए गए थे उनकी पेमेंट टेंडर से काफी अधिक की गई है। ऐसा शहर के अनेकों पार्कों के निर्माण में किया गया है। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री और विजिलेंस को की गई है। मॉडल टाउन स्थित हीरो पार्क में RWA के बुलावे पर पहुंचे विधायक ने कहा कि शहर के कुछ पार्कों में हुए घोटाले से संबंधित तमाम दस्तावेज विभाग को सौंप दिए गए हैं। जिनकी जांच की जा रही है।

विधायक ने कहा कि इन तमाम बातों के बावजूद शहर के पार्कों व अन्य विकास कार्यों की गति थमने नहीं दी जाएगी। सभी RWA से पार्को में होने वाले काम की लिस्ट मांगी गई है। इसके बाद उनकी फीजिबिलिटी देखकर सभी काम तुरंत प्रभाव से करवाए जाएंगे। विधायक ने सभी आरडब्ल्यूए से अपील करते हुए कहा कि पार्क में होने वाले काम के टेंडर की कॉपी निगम से जरूर मांगे। ताकि पार्क में होने वाले काम की पारदर्शिता बनी रहे और सभी को पता चले की कितनी राशि का काम हुआ है। वहीं मॉडल टाउन स्थित हीरो पार्क वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी ने विधायक के सामने कुछ मांगे भी रखी जिस पर विधायक ने आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही सभी काम पूरे कराए जाएंगे।

- विज्ञापन -

Latest News