हरियाणा के फरीदाबाद में चेकपोस्ट लगा वाहनों की चेकिंग करने के दौरान पुलिसकर्मी को टक्कर मारने का प्रयास किया गया। बिना नंबर प्लेट की काले शीशे वाली तेज रफ्तार कार को जब पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो कार चालक ने कार को रोकने की बजाय पुलिसकर्मी के ऊपर कर चढ़ाने की कोशिश की।
इस कोशिश में पुलिसकर्मी बाल–बाल बच गया। ऐसा आरोपी ने तीन बार किया। गनीमत रही कि पुलिसकर्मी खुद को बचाने में कामयाब रहा। जिस बाइक से पुलिसकर्मी आरोपी की कार का पीछा कर रहा था। कार चालक ने उसे भी टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया।
मामला मेट्रो मोड पर लगाई गई चेकपोस्ट का है। जहां वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान मौके पर एसआई महावीर, होमगार्ड गौरव और सिपाही सादिक मौजूद थे। सादिक ने कोतवाली थाना पुलिस को आरोपी के खिलाफ खुद पर किए हमले की शिकायत देते हुए बताया कि कार चालक को रोकने का इशारा किया था। जिस पर कार चालक ने उसे टक्कर मारने का बार–बार प्रयास किया।
सिपाही सादिक ने राहगीर से सहायता मांगी और उसकी बाइक पर बैठ कर चालक का पीछा करने लगा। आगे जाकर गोल चक्कर के पास भी कार चालक ने राहगीर की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर मार आरोपी ने भागने का प्रयास किया, लेकिन आगे जाम लगने के कारण उसे रुकना पड़ा। जहां पुलिसकर्मी ने पहुंचकर आरोपी को काबू कर लिए।
पुलिसकर्मी ने पहले ही पुलिस चौकी नंबर 2 को सूचित कर दिया था। जिसके बाद कार चालक को स्थानीय पुलिस की सहायता से गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि पुलिस पूछताछ के दौरान भी आरोपी ने पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।