प्रदेश को नशा मुक्त प्रदेश बनाने के उद्देश्य से करनाल से शुरू हुई राज्य स्तरीय साइक्लोथॉन के पलवल आगमन पर बुधवार की शाम महाराणा प्रताप भवन के प्रांगण में सांस्कृतिक संध्या का शानदार आयोजन किया गया। जिला प्रशासन व हरियाणा कला परिषद के सहयोग से विख्यात कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां देते हुए नशे के खिलाफ अलख जगाने का प्रयास किया।इससे पूर्व पलवल में गदपुरी टोल प्लाजा पर प्रथम विधायक नैनपाल रावत तथा जिला पुलिस अधीक्षक ने यात्रा का स्वागत कर अगवानी की। तत्पश्चात पलवल शहरी सीमा में पलवल के विधायक दीपक मंगला ने आर्डर सेक्टर 2 पर यात्रा का स्वागत कर पूरा सेक्टर 2 से यात्रा के विश्राम स्थल न्यू सोहना रोड स्थित महाराणा प्रताप भवन तक लगभग 2 किलोमीटर साइकिल चलाते हुए साइक्लोथान यात्रा में शामिल हुए।
विधायक दीपक मंगला ने साइक्लोथॉन सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा कि आमजन को नशे के विरुद्ध जागृत करने हेतु मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा आयोजित की गई साइक्लोथॉन एक सराहनीय कदम है। राज्य सरकार द्वारा आयोजित की गई साइक्लोथॉन रैली निश्चित रूप से हरियाणा में नशा मुक्ति का एक बड़ा कारक बनेगी। उन्होंने कहा कि अभी हरियाणा में ड्रग्स का इतना प्रभाव नही है, लेकिन हरियाणा सरकार ने समय रहते प्रदेश को हर प्रकार के नशे से मुक्त रखने की जो पहल शुरू की है, यह अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की सामाजिक बुराई को यदि शुरुआती स्तर पर रोक दिया जाए तो हम हमारी आने वाली पीढिय़ों के भविष्य को आसानी से सुरक्षित रख सकते हैं।
विधायक ने युवा शक्ति से आह्वान करते हुए कहा कि वे हर प्रकार के नशे से दूर रहते हुए अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। कलाकारों ने नशा मुक्ति के संदेश के साथ दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर भाजपा विधायक दीपक मंगला के अलावा जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, जजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र सौरोत, पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल, नगर परिषद के चेयरमैन यशपाल, हरेंद्रपाल राणा, राहुल राणा, मेहरचंद गहलौत, वीरपाल दीक्षित, योगेंद्र सहरावत, भगत सिंह घुघेरा, प्रवीण ग्रोवर, मांगेराम कटारिया, एएसपी जसलीन कौर, सीईओ जिला परिषद एवं साइक्लोथॉन के नोडल अधिकारी जितेंद्र कुमार, नगराधीश द्विजा, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, डीआईपीआरओ राकेश गौतम, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी अनिल, डा. आदित्य कौशिक, सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।