भिवानी: रोहतक रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से रेवाड़ी जिले के गांव झोलरी निवासी एक किसान की मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस और मृतक के स्वजन नागरिक अस्पताल पहुंचे। जहां पुलिस ने इस संबंध में मृतक के स्वजन के बयान पर सड़क हादसे में मौत सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। मामले की जांच में सदर थाना पुलिस और खरक कलां चौकी पुलिस की टीम लगी हुई है।
पुलिस की टीमें हादसे के कारण, समय सहित अन्य जानकारियां जुटाने में लगी हुई है। खरक कलां चौकी पुलिस को दी शिकायत में रेवाड़ी के गांव झोलरी निवासी रामनिवास ने बताया कि वह चार बेटियों और दो बेटों का पिता है।उसका बड़ा बेटा 39 वर्षीय आनंद बुधवार सुबह किसी निजी काम से घर से चंडीगढ की कहकर गया था।
वीरवार सुबह उन्हें सूचना मिली की आनंद का शव भिवानी-रोहतक रोड पर टाटा मोटर्स एजेंसी के पास मिला है। जिससे प्रतित होता है कि किसी अज्ञात वाहन चालक ने उसे टक्कर मार दी, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस संबंध में मृतक के स्वजन के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।