हरियाणा के रेवाड़ी में युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे। और युवक को देखते ही उस पर टूट पड़े। एक ने युवक को पकड़ लिया वहीं दूसरे ने तेज धार चाकू से युवक पर वार कर दिए। हमले के बाद युवक बेहोश हो जमीन पर गिर पड़ा। जिसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती करवाया।
मामला रेवाड़ी के मंदोला गांव का है। जहां युवक की बहन सपना को 12वीं कक्षा की परीक्षा देने के लिए जाना था। 26 मार्च को सपना परीक्षा देने मंदोला गांव गई थी। सपना को लेने ही युवक बाइक पर सवार हो वहां गया था। जिसकी जानकारी हमलावरों को पहले से ही थी।
नंगला जमालपुर गांव निवासी कमलसिंह ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत देते हुए बताया कि वह परीक्षा केंद्र के पास पहुंचा ही था। तभी वहां भोड़ी गांव निवासी नीरज और नंगला जमालपुर गांव निवासी लाला आ गए। नीरज ने आते ही उसे पकड़ लिया, और लाला ने पीछे से पीठ पर तेजधार चाकू से हमला कर दिया।
हमला होने के बाद वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा। आरोपी हमला करने के बाद मौके से भाग गए। गांव के लोगों ने ही उसे एम्बुलेंस की सहायता से उसे खोल अस्पताल में भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद उसे रेवाड़ी के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे। साथ ही सूचना पुलिस को भी दी गई। अस्पताल पहुंच कर खोल थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।